कन्नौज, फरवरी 10 -- सौरिख, संवाददाता। विद्युत विभाग द्वारा कस्बे में छापामार अभियान चलाया गया। इस दौरान बिजली चोरी करते 20 लोग पाए गए, जिनके खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। विद्युत विभाग के जेई सुनील कुमार वर्मा ने संविदा लाइनमैन अरविंद कुमार, अवधेश कुमार व शैलेश कुमार के साथ कस्बे मे विद्युत बकाया बिल जमा करने और बिजली चोरी को लेकर अभियान चलाया। इस दौरान कनेक्शन विच्छेदन के बावजूद अवैध रूप से केबिल डालकर बिजली चोरी करने के आरोप में उड़ेलापुर गांव निवासी विश्वनाथ पुत्र गंगाराम, श्रीकृष्ण पुत्र सुखवासीलाल, नवादा गांव निवासी बाबूराम पुत्र मुंशीलाल, सुशीला देवी पत्नी चिरकू, रामचंद्र पुत्र वचन लाल, रामेश्वर दयाल पुत्र जयराम, शकुंतला पत्नी श्यामबिहारी, कमलेश देवी पत्नी विशुन दयाल, नगला समध गांव निवासी रेनू पत्नी सुरेंद्र, गुलरियाप...