प्रयागराज, सितम्बर 8 -- प्रयागराज। बिजली चोरी रोकने के लिए सोमवार को बिजली विभाग ने बड़ा अभियान चलाया। टैगोर टाउन, तेलियरगंज और फाफामऊ उपकेंद्रों के अंतर्गत चेकिंग के दौरान मीटर बाईपास कर अवैध तरीके से बिजली लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। हालांकि इस दौरान चेकिंग के दौरान स्थानीय लोगों ने बिजलीकर्मियों के साथ नोकझोंक भी की। अधिशासी अभियंता टैगोर टाउन गौरव कुमार ने बताया कि अभियान के दौरान कुल 20 लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए, जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। छोटा बघाड़ा में छह और कटरा में पांच लोग चोरी के आरोप में पकड़े गए, जबकि बाकी मामले तेलियरगंज और फाफामऊ क्षेत्र से सामने आए। तेलियरगंज उपकेंद्र के शुक्ला मार्केट और सब्जीमंडी इलाके में चोर घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। इस दौरान बिल बकाया होने पर 15 की लाइन काटी गई।

हिंदी हिन...