साहिबगंज, नवम्बर 27 -- साहिबगंज। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की ओर से बिजली चोरी के खिलाफ दो दिनों तक साहिबगंज व पाकुड़ जिले में चलाये गये विशेष अभियान में सर्किल में 66 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। 25 और 26 नवंबर को साहिबगंज और पाकुड़ में बिजली चोरी को लेकर 465 जगह पर छापेमारी की गई। सर्किल के अधीक्षण अभियंता डॉक्टर नत्थन रजक ने बताया कि 66 लोगों पर केस दर्ज और 12 .92 लाख जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने बताया कि निगम बिजली चोरी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए तैयार है। कोई भी शख्स उनके इलाके में बिजली चोरी कर उपभोग कर वाले के बारे में मोबाइल नंबर 9431135 515 पर सूचना दे सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...