हाजीपुर, नवम्बर 29 -- हाजीपुर, एक प्रतिनिधि नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (एनबीपीडीसी) द्वारा बिजली चोरी के खिलाफ छापामारी अभियान जारी। शनिवार को सदर थाना क्षेत्र के पचकुरवा में सघन रूप से कनेक्शन जांच की गई। कनीय विद्युत अभियंता ई. अजय कुमार ने बताया कि सघन कनेक्शन जांच के दौरान पचकुरवा में अशोक ठाकुर के परिसर में पहुंचा तो पाया कि इनके परिसर में बकाया के कारण कनेक्शन कटा, बावजूद बगल मीटर से अवैध रूप से टोंका फंसाकर विद्युत उर्जा का उपयोग कर रहे थे। राजस्व की क्षतिपूर्ति के लिए कनीय अभियंता अजय कुमार के बयान पर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है, जिसमें बकाया राशि समेत 01 लाख 22 हजार 847 रुपये जुर्माना लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...