मुजफ्फरपुर, जनवरी 23 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बिजली चोरी के बढ़ते मामले को लेकर ऊर्जा विभाग ने सख्ती की है। मुजफ्फरपुर विद्युत सर्किल में हर महीने 1150 एफआईआर दर्ज करने का लक्ष्य दिया गया है। लेकिन जनवरी में अब तक करीब 150 मामले ही दर्ज कराए गए हैं। अब आठ दिन में बिजली चोरी का एक हजार एफआईआर दर्ज करना विभाग के लिए कड़ी चुनौत है। मुजफ्फरपुर पूर्वी में 171, पश्चिमी को 117, अर्बन-1 एरिया को 129, अर्बन-2 को 110, सीतामढ़ी को 216, शिवहर को 182 तथा पुपरी को 224 एफआईआर का लक्ष्य मिला था। बीते एक वर्ष में मुजफ्फरपुर सर्किल में बिजली चोरी के 2408 मामले सामने आए हैं, जिससे सरकार को करीब 7.66 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है। अकेले दिसंबर माह में 2.13 करोड़ रुपये की क्षति दर्ज की गई, जिसने विभागीय स्तर पर चिंता और सख्ती दोनों बढ़ा दी है। ...