मिर्जापुर, मई 16 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के तीनों विद्युत वितरण प्रथम, द्वितीय और चुनार खंड में गुरुवार को हॉट स्पॉट एरिया में बिजली चोरी रोकने एवं राजस्व प्राप्ति में बढ़ोत्तरी के लिए गुरुवार को नदिहार,रामपुर वासिद अली, हलिया बाजार, मवईया, छोटा मिर्जापुर, कुशहा, जमालपुर बजार, पुतरिहा, पड़री, इमिलियाचट्टी में सघन जांच अभियान चलाया गया। जनपद भर में चलाए गए व्यापक अभियान में 30 टीमों ने 598 परिसरों की चेकिंग किया। इस दौरान 50नये बिजली कनेक्शन पर अधिक भार पाए जाने पर 63 किलोवाट भार वृद्धि की गई। साथ ही 19 कनेक्शनों का विधा परिवर्तन, 45 उपभोक्ताओं के मीटर आर्मड केबिल लगाकर परिसर के बाहर स्थापित किया गया। इसी तरह टीम के सदस्यों ने 30 स्मार्ट मीटर लगाने के साथ ही 80 बड़े बकायेदारों से 7.43 लाख धनराशि राजस्व के रूप में जमा कराया गया। इसके ...