मुजफ्फरपुर, जून 25 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिजली चोरी के आरोप में नेउरा सर्किल के पांच उपभोक्ता के खिलाफ विभाग एफआईआर दर्ज कराएगी। विभाग के कनीय अभियंता विनय कुमार ने बताया कि मंगलवार को राघोपुर और चकजमाल के एक-एक और महदेइयां के तीन लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया। इन लोगों पर एक लाख 15,240 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इनके खिलाफ एफआईआर के लिए थाने में आवेदन दिया जाएगा। वहीं, मीनापुर के थानाध्यक्ष कुमार संतोष रजक ने बुधवार तक आवेदन मिलने से इनकार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...