बक्सर, जून 13 -- इटाढ़ी। प्रखंड क्षेत्र में अवैध रूप से बिजली चोरी को लेकर शुक्रवार को हरपुर-जयपुर पंचायत अंतर्गत तुरईडेहरा गांव के पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें लगभग 1 लाख 50 हजसा रुपया जुर्माना लगाया गया है। ग्रामीण कनीय विद्युत अभियंता संदीप कुमार शूक्ला ने बताया कि तुरईडेहरा गांव मे विद्युत चोरी के मामले में पांच लोगों पर जुर्माना लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। अधिकारियों की कार्रवाई से अवैध ढंग से बिजली जलानेवाले लोगों में हड़कंप मचा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...