वाराणसी, दिसम्बर 9 -- वाराणसी। बिजली विभाग और विजिलेंस ने सोमवार को रामनगर में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान पांच लोगों पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया। जानकारी के अनुसार नगरीय विद्युत खंड चतुर्थ और विजिलेंस टीम ने बलुवा घाट के पास जांच कर रही थी। इस बीच किसी ने अभियंता के साथ अभद्रता कर दी। इससे गुस्साये अफसरों ने बलुवा घाट से सिपहिया घाट तक नाव बनाने वालों की बिजली कनेक्शन की जांच की। दो दर्जन से अधिक को बिजली चोरी करते पकड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...