दरभंगा, जनवरी 21 -- जाले। बुधवार को विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, जाले के जेई कुमार गौरव के नेतृत्व में वसंत और दोघड़ा गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया। वसंत में स्व. कुशेश्वर मिश्र के पुत्र विमल मिश्रा मेन लाइन में टोका फंसाकर विद्युत ऊर्जा की चोरी करते हुए पकड़े गए। विद्युत विभाग का आकलन है कि इस वजह से विभाग को 71 हजार सात सौ रुपए राजस्व की क्षति हुई है। वहीं दोघड़ा गांव में स्व. भोजेन्द्र महतो के पुत्र गौरीशंकर महतो भी टोका फंसाकर घरों में बिजली जलाते पकड़े गए। जेई ने एफआईआर दर्ज करवाने के लिए थानाध्यक्ष को आवेदन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...