मऊ, मई 29 -- चिरैयाकोट। नगर स्थित विद्युत बिल कैश जमा काउंटर के प्रागंण में बुधवार को विद्युत कैम्प का आयोजन सहायक अभियंता उमेश चंन्द्र की उपस्थिति में हुआ। इसमें बकाएदारों से 02 लाख 40 हजार रुपये बकाया बिल की वसूली की गई। वहीं चेकिंग के दौरान विद्युत चोरी पाए जाने पर दो के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई। आयोजित कैम्प मे 10 उपभोक्ताओं के गलत बिल को सही किया गया। चेकिंग के दौरान 55 घरों के कनेक्शन की जांच की गई। बकाया न जमा करने वाले 20 लोगों का तार खोलने की कार्रवाई की गई। विद्युत की चोरी करने वाले दो लोगों के विरुद्ध सम्बंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराई। उपभोक्ताओं को चेताया कि आप अपने बिल को समय रहते जमा करा दें। इस अवसर पर एसडीओ उमेश चन्द्र और जेई अश्विन चौहान सहित दीपक सिंह, सोनू खान लाइनमैन मुम्ताज, राम सिंह, विनोद सिंह, लालजी, मनोज आदि म...