लखनऊ, अक्टूबर 10 -- लखनऊ। लेसा की टीम ने औचक जांच में चोरी से बिजली चलाते हुए दो लोगों को पकड़ा। दोनों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की गई। प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार सिंह, अवर अभियंता मो. मुस्तफा, प्रवर्तन दल लेसा द्वितीय लखनऊ के साथ बिजली चोरी चेकिंग के दौरान उपभोक्ता लक्ष्मी पत्नी स्व. सुमेरी निवासी, बड़ा भरवारा चिनहट के आवासीस परिसर में अतिरिक्त केबिल जोड़कर 1 में 06 कलोवाट विद्युत भार का उपभोग करते पाया गया। उनि अजय कुमार पाण्डेय प्रवर्तन दल लेसा-3 लखनऊ, अवर अभियंता उमेश कुमार मय टीम ने चुन्नी, निवासी 41/113 नवाब साहब की गली नरही के यहां चोरी से 1 में 12 कलोवाट विद्युत भार का उपभोग करते पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...