मऊ, जून 19 -- घोसी। बिजली निगम के एसडीओ के नेतृत्व में अधिशाषी अभियंता की देखरेख में बिजली कर्मियों ने बुधवार को हॉटस्पॉट फीडर घोसी के खाचीझार के 78 घरों में सघन बिजली चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें 14 उपभोक्ताओं का बिल बकाया होने पर उनके केबल काटने की कार्रवाई की। चोरी से बिजली उपयोग करते पाए जाने पर दो उपभोक्ताओं के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया। तहसील अंतर्गत नगर के बरईपार एवं खाचीझार में 78 घरों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान पांच उपभोक्ताओं के लोड बढ़ाने के साथ ही 12 मीटर बदल कर नया मीटर स्थापित किया गया। इसके साथ ही बकाएदारों से एक लाख 28 हजार रुपए की राजस्व वसूली किया गया। इस दौरान एसडीओ मंगला प्रसाद, अवर अभियंता माजिद, संजय सरोज, संतोष तिवारी, तेज बहादुर, प्रवीर शर्मा, रविन्द्र एवं राजेश्वर सतिह बिजली विभाग के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद र...