लखीसराय, फरवरी 20 -- लखीसराय। बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता सुमन सौरव, सहायक विधुत अभियंता निशांत, कनीय अभियंता मृत्युंजय कुमार के द्वारा बुधवार को लाली पहाड़ी में राईस मिल व आरलाल कॉलेज के पास लकड़ी कोयला गुल मिल पर छापेमारी किया गया। बिजली विभाग की टीम देखकर राइस मिल के स्टाफ में खलबली मच गई। उपभोक्ता मिल बिजली का कम खपत दिखा रहे थे। जब टीम ने छापेमारी की तो तीनों मिल मीटर के पास अलग तार से टोका लगाकर बिजली का उपयोग करते पाए गए। तीनों पर कवैया थाने में मामला दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया है। इस संबंध में कार्यपालक अभियंता सुमन सौरव ने बताया कि आवेदन दिया जा रहा है। सभी पर विभाग के नुकसान का जुर्माना लगाते हुए आवेदन दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...