गोपालगंज, नवम्बर 22 -- सिधवलिया। महम्मदपुर थाना क्षेत्र के करसघाट गांव में बिजली चोरी के मामले में झझवा के कनीय विद्युत अभियंता सारिक अंसारी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। गुप्त सूचना के आधार पर अभियंता ने शुक्रवार को करसघाट पहुंचकर जांच की। इस दौरान तीन लोगों के बिजली का अवैध उपयोग किए जाने की पुष्टि हुई। गलत तरीके से बिजली के उपयोग की पुष्टि होने पर तीनों के खिलाफ महम्मदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। प्राथमिकी के बाद पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...