सीवान, जून 26 -- सीवान, एक संवाददाता। शहर में बिजली चोरी रोकने के लिए बिजली कंपनी सख्त कदम उठा रही है। नगर थाने के फतेहपुर व विश्वकर्मा पथ में बिजली कंपनी की टीम ने मंगलवार को छापेमारी की। इस दौरान टीम ने तीन लोग अवैध रूप से बिजली का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा। तीनों पर दो लाख 71 हजार नौ सौ 53 रुपये का जुर्माना लगाते हुए सेक्शन एक के जेई कुंदन कुमार सिंह ने नगर थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। आवेदन के अनुसार पहली छोपमारी फतेहपुर स्थित एक महिला के घर में की गई। वहां पर मीटर के टर्मिनल को तोड़कर एलटी लाइन से आए सर्विस तार को सीधा आउटपुट में जोड़ दिया गया था। परिसर का भार 1176 वाट घरेलू श्रेणी में पाया गया। उसपर 51 हजार सात सौ 81 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। दूसरी छापेमारी नगर थाने के ही विश्वकर्मा पथ में की गई। वहां एलटी तार को बाइपास कर...