बगहा, दिसम्बर 22 -- सिकटा। बिजली चोरी में जेई राहुल पटेल ने मुजौना के भोला गद्दी व बैशखवा बाजार के दुकानदार हीरालाल साह व दिनेश साह के विरूद्ध गोपालपुर थाना में मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि भोला गद्दी व हीरालाल साह पर बकाया रहने से कनेक्शन काट दिया गया था किंतु इनके द्वारा अवैध रूप से तार जोड़कर बिजली का उपभोग किया जा रहा था।वहीं दिनेश साह अवैध कनेक्शन कर व्यवसायिक प्रतिष्ठान में बिजली जला रहे थे।इन पर 11823,5742 व 10807 रुपए जुर्माना लगाया गया है। थानाध्यक्ष अंकित कुमार ने बताया कि कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...