बस्ती, जून 12 -- बस्ती, हिटी। दुबौलिया थानाक्षेत्र के रामजानकी मार्ग पर विशेषरगंज कस्बे में बुधवार को विद्युत विभाग की टीम ने मॉस रेड किया। अभियान में अधिकारियों ने दुकानों, घरेलू कनेक्शनों की वृहद जांच की। एसडीओ दुबौलिया रामसूरत वर्मा ने बताया कि जांच में विद्युत चोरी करते हुए पकड़े गए तीन उपभोक्ता के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। बताया कि 135 कनेक्शन की जांच की गई। विद्युत बिल का बकाया 1.50 लाख रुपये वसूला गया। छह कनेक्शन का खराब मीटर बदला गया व तीन उपभोक्ताओ को नया कनेक्शन दिया गया। 20 कनेक्शन घरेलू व कॉमर्शियल जिसका लोड बढ़ाया गया। इस दौरान कुछ कनेक्शनों की कैटेगरी बदले जाने की संस्तुति की गई। 22 स्मार्ट मीटर लगाए गए। एक लाख से ऊपर के 24 बकाएदारों की लाइन खोली गई। 25 उपभोक्ताओं के केबल बदलवाकर आर्मड केबल लगवाया गया। तीन बड़े बकाएदारों क...