काशीपुर, नवम्बर 13 -- काशीपुर। ऊर्जा निगम की टीम ने बिजली चोरी करते तीन लोगों को पकड़ लिया। कुंडा थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बुधवार को उपखंड अधिकारी द्वितीय जसपुर शैलेंद्र कुमार सैनी, अवर अभियंता विनोद कुमार ने टीम के साथ क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बंटी सिंह ग्राम बैंतवाला व बूटा सिंह और अमृत पाल सिंह ग्राम कुंडा अपने घरों में बिजली चोरी करते पाए गए। टीम ने कनेक्शन काट कर तार सील कर ली। एसडीओ की तहरीर पर कुंडा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...