सहरसा, नवम्बर 28 -- पतरघट। कनीय विद्युत अभियंता ने विद्युत उर्जा चोरी के मामले में 6 लोगों के खिलाफ थाना अध्यक्ष को आवेदन देते रिपोर्ट दर्ज कराया है। दिये आवेदन में स्वराज आनंद कनीय अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा पतरघट ने कहा है कि बुधवार को गुप्त सूचना पर बंतोष कुमार सहायक अभियंता एसटीएफ सहरसा के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल में उनके आलावा राजकुमार सिंह (कनीय सारणी पुरूष) मानवबल राजीव कुमार, संजीत कुमार ने गोलमा पूर्वी के करियत में छापेमारी किया। जहां विद्युत उर्जा चोरी से एनबीपीडीसीएल को हुई क्षति के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...