लखनऊ, अप्रैल 25 -- लखनऊ। तालकटोरा मंडल के अंतर्गत अप्ट्रॉन खंड में लेसा की टीम ने हाई लॉस फीडर पर औचक छापेमारी की। इस दौरान 6 लोग बिजली चोरी करते हुए पाए गए। इन सभी के खिलाफ बिजली चोरी में मुकदमा दर्ज कराया गया है। अधिशासी अभियंता कुलदीप श्रीवास्तव के नेतृत्व में एसडीओ अखिलेश यादव, भरत कुमार सिंह, जेई राजेश कुमार व दीपक कुमार सहित कर्मचारियों की टीम ने नूरबाड़ी उपकेंद्र से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में जांच अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने 72 कनेक्शनों की जांच की, जिसमें सआदतगंज क्षेत्र के छह उपभोक्ता बिजली चोरी करते हुए पकड़े। बिजली चोरी करने वालों में सैयाद मिराज हुसैन, निवासी रुस्तम नगर, नियर ट्विंकल वाली गली, जैबिब निशां, निवासी वजीरबाग, नियर जिन्नातों वाली मस्जिद, सुहैल, निवासी वजीरबाग, भारत मैरिज हॉल के सामने, मो. अफजल, निवासी वजीरबाग,...