साहिबगंज, दिसम्बर 27 -- राजमहल, प्रतिनिधि। विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर विद्युत बोर्ड के जेई चंदन कुमार के नेतृत्व में शनिवार को छापेमारी अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान टीम ने थाना क्षेत्र के कसवा, लखीपुर, मस्तानगढ़ , मनसिंघा आदि गांव में छह लोगों को हुक लगाकर व मीटर बायपास कर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। मामले को लेकर पुलिस थाना में केस दर्ज कर छानबीन में जुटी है। जमीन का मुआवजा नहीं मिलने पर आक्रोश तीनपहाड़/राजमहल। प्रखंड क्षेत्र के नीमगाछी गांव के ग्रामीणों ने महाराजपुर से शर्मापुर तक बनी आरईओ ग्रामीण सड़क को पीडब्ल्यूडी में कन्वर्ट किए जाने के दौरान अधिग्रहित की गई जमीन का मुआवजा नहीं मिलने पर प्रशासन से शीघ्र मुआवजा भुगतान की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण के लिए दोनों ओर की जमीन अधिग्रहित की गई थी। इस प...