जहानाबाद, जुलाई 26 -- अरवल, निज संवाददाता। बिजली विभाग की टीम के द्वारा बिजली चोरी करते हुए चार लोग पकड़े गए। इस मामले में बिजली विभाग के कनीय अभियंता नितेश कुमार के द्वारा सदर थाने में चारों लोगों पर नामजद केस दर्ज कराया गया है। बिजली विभाग के कनीय अभियंता ने बताया कि छापेमारी दल के द्वारा मोकरी गांव में दो लोग के घर से बिजली चोरी करते पकड़े गए। वहीं खंनगाह गांव में दो लोगों के घर से बिजली चोरी करते पकड़े गए हैं। चारों लोगों पर सदर थाने में केस दर्ज कराया गया है। सदर थाना अध्यक्ष मोहम्मद अली साबरी ने बताया कि बिजली चोरी के मामले में चार लोगों पर केस दर्ज करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...