आरा, नवम्बर 26 -- तरारी। बिजली चोरी में चार लोगों के खिलाफ जेई की ओर से कपुर डिहरा और बड़कागांव के उपभोक्ताओं के खिलाफ तरारी थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस से की गई लिखित शिकायत में विद्युत उप प्रशाखा तरारी के कनीय अभियंता विमलेश कुमार भारती ने कहा है चोरी-छिपे बिजली का उपयोग किये जाने की ऑनलाइन शिकायत मिलने पर कपुर डिहरा और बड़कागांव में विद्युत कर्मियों की टीम ने धावा बोल औचक निरीक्षण किया। जांच-पड़ताल के दौरान कपुर डिहरा निवासी रामनाथ साह, सिंगासन महतो, वीरेंद्र महतो और बड़कागांव के रामाशंकर सिंह को अवैध ढंग से बिजली उपयोग करते पाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...