मधुबनी, मार्च 16 -- बेनीपट्टी । अरेर थाना की नागदह बलाईन पंचायत में छापेमारी दल ने चोरी से बिजली जलाते हुए चार को रंगे हाथ पकड़कर जुर्माना लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। विभाग के कनीय अभियंता ललन कुमार वरीय पदाधिकारी के निर्देशन में मानव बल के साथ पंचायत में छापेमारी की। छापेमारी में जानकी देवी पर 43128 रूपये, कविकांत झा पर 22315 रूपये, बीना देवी पर 13145 रूपये एवं श्यामजी झा पर 24169 रूपये का जुर्माना लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। लिखा है कि बकाया राशि पर लाइन विच्छेद करने के बावजूद बिना पूर्व बकाया चुकता किये टोका फसाकर बिजली की चोरी की जा रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...