सासाराम, नवम्बर 20 -- बिक्रमगंज, निज संवाददाता। विद्युत बोर्ड बिक्रमगंज द्वारा शहर के कई क्षेत्रों मे बिलिंग गुणवत्ता व बकायेदार उपभोक्ताओं के परिसर की जांच की गई। अभियान का नेतृत्व कनीय विद्युत अभियंता द्वारा किया गया। जांच दल द्वारा चोरी से बिजली जलाने पर प्राथमिकी दर्ज कर 73352 रुपए जुर्माना भी लगाया है। बताया कि बिजली चोरी को लेकर तेन्दुनी निवासी संतोष कुमार पर 12770, संध्या देवी पर 29012 व सिलौटा मौजा अंतर्गत सतीश पांडेय पर 13510 रुपये कुल 73352 रुपए का जुर्माना लगाया गया। बताया कि उक्त उपभोक्ताओं द्वारा मीटर बाइपास किए जाने के कारण वास्तविक पठन अवरूद्ध हो रहा था। कनीय विद्युत अभियंता नवदीप गोयल ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के परिसर में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा है तथा बकाया रहने के कारण विद्युत कनेक्शन डिसकनेक्ट प्रदर्शित हो रहा है, वे...