मधुबनी, दिसम्बर 10 -- हरलाखी,एक संवाददाता। बिजली विभाग की टीम ने छापेमारी अभियान चलाकर फुलहर गांव निवासी संतोष शर्मा को विद्युत ऊर्जा चोरी करने के आरोप में पकड़ लिया। आरोप है कि बिना मीटर के टोका फंसाकर बिजली उपयोग कर रहा था। उसपर 19 हजार 4 सौ 94 रुपये के जुर्माने भी लगाए गए हैं। छापेमारी का नेतृत्व कनीय विद्युत अभियंता सपन कुमार ने किया। जेई ने इस संबंध में संतोष शर्मा के विरुद्ध हरलाखी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...