साहिबगंज, दिसम्बर 13 -- राजमहल, प्रतिनिधि। राजमहल अवर विद्युत प्रमंडल की ओर से विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर शनिवार को सहायक विद्युत अभियंता पूरनचंद्र घांसी के नेतृत्व में छापेमारी कर 8 लोगों को हुक लगाकर व मीटर बायपास कर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। एई के बयान पर राजमहल थाना में केस कराया गया है। थाना दिवस पर छह मामलों का निपटारा राजमहल, प्रतिनिधि। थाना दिवस के मौके पर शनिवार को जमीन विवाद से जुड़े 11 मामलों में सीओ सह प्रभारी बीडीओ मो यूसुफ की अध्यक्षता एंव थाना प्रभारी हसनैन अंसारी की उपस्थिति में सुनवाई हुई। मौके पर जमीन से जुड़े कागजातों की जांच की गई। जमीन विवाद के 6 मामलों का ऑन द स्पॉट फैसला किया गया। विधिक जागरुकता शिविर साहिबगंज। जिला विधिक समिति के तत्वावधान में रविवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन रविवार क...