लखनऊ, नवम्बर 29 -- लखनऊ। बिजली चोरी के मामले में आठ लोगों पर विभाग ने केस दर्ज कराया है। सहायक अभियंता(रेड) संजय निमेष ने बताया कि औचक जांच के दौरान नादान महल रोड, बिल्लौजपुर क्षेत्र में आठ लोग बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए। इसमें रुबीना, इकबाल, उजमा, महमूद, निशा मिर्जा, रजिया बेगम, अकिल और तरन्नुम शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। जांच टीम में उनके अलावा अवर अभियंता मुकुल यादव, दुर्गेश चंद्र और प्रवर्तन दस्ता रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...