देवघर, मई 29 -- जसीडीह। जसीडीह थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर अवैध रूप से बिजली उपयोग करने के मामले में पुलिस ने 21 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। यह कार्रवाई विद्युत विभाग के अधिकारियों के आवेदन पर की गई है। रिखिया प्रक्षेत्र के कनीय अभियंता आरपी चौधरी ने आवेदन में बताया कि क्षेत्र में उर्जा चोरी की जांच के दौरान गिधनी विकास नगर मोहल्ला स्थित टाटा मोटर्स के पास कपिल देव दास, सरयू महतो, मुरारी सिंह, मीरा देवी, अनिता देवी, सुनील कुमार, गीता देवी, अमरजीत सिंह, प्रतिभा देवी, राजीव कुमार राय, भानु देवी, अविनाश कुमार पंडित और सुनील दास को अवैध बिजली उपयोग करते पकड़ा गया। वहीं दूसरी ओर जसीडीह विद्युत विभाग के सहायक अभियंता डेविड कुमार हांसदा के आवेदन पर सिनेमा हॉल रोड निवासी आदित्य कुमार, रतनपुर के पहलू दास, गणेश दास, प्रभु दास, छ...