मधेपुरा, नवम्बर 23 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। बिजली चोरी के खिलाफ गठित छापेमारी दल ने अरार थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों से चार लोगों को रंगे हाथों पकड़ लिया। विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के जेई निलेश कुमार के आवेदन पर उन चारों के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए उदाकिशुनगंज के ईई राजीव रंजन के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया था। छापेमारी दल में उनके अलावा मानव बल नवनीत कुमार, राजीव कुमार, रामोतार साह और सुबोध कुमार शामिल थे। छापेमारी दल द्वारा बीते शुक्रवार को दोपहर में सुखासन पंचायत के वार्ड 7 शिशवापट्टी गांव एक व्यक्ति के घर पहुंचे। उसे बगैर वैध कनेक्शन के बिजली चोरी करते पकड़ा गया। उस पर 10837 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। उसके बाद टेमाभेला पंचायत के वार्ड 2 में बिजली बिल अदा नहीं करने पर त...