रांची, मई 21 -- रातू, प्रतिनिधि। झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड कार्यालय के निर्देशानुसार बुधवार को विद्युत ऊर्जा की चोरी रोकने के लिए रातू में छापेमारी अभियान चलाया गया। अभियान में अलकमर कॉलोनी के तीन लोगों को अवैद्य रुप से बिजली का उपयोग करते हुए पाया गया। बिजली चोरी करने में शामिल तीन लोगों पर 52,428 रुपए का जुमार्ना लगाया गया है। बिजली चोरी करनेवालों में निखत परवीन (पति- जावेद इकबाल), साजिद अंसारी (पिता- अयुम अंसारी) और रफीउद्दीन अंसारी (पिता- असदुद्दीन अंसारी) के खिलाफ जुमार्ना लगाया गया है। अभियान में रांची से आई टीम शामिल थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...