मधुबनी, दिसम्बर 12 -- फुलपरास। चोरी कर विद्युत उपयोग करने के आरोप में थाना क्षेत्र के सिजौलिया गांव के तीन लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया है। फुलपरास के कनीय विद्युत अभियंता बालमुकुन्द कुमार के प्रतिवेदन पर थाना में कांड दर्ज किया गया है।जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना एवं उच्चाधिकारी के निर्देश पर सिजौलिया एवं हरियरी गांव में विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध सघन जांच अभियान चलाया गया।जिसमें सिजौलिया गांव के ब्रह्मदेव यादव,ओमप्रकाश कुनवर एवं चांदनी देवी चोरी कर विद्युत ऊर्जा उपयोग करते पकड़ी गई। थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...