साहिबगंज, मई 5 -- उधवा। विद्युत बोर्ड के कनीय अभियंता चंदन कुमार ने रविवार को बिजली चोरी रोकथाम को लेकर छापेमारी अभियान चलाया। पहाड़गांव व उधवा समेत कई गांवों में छापेमारी के दौरान छ: लोगों पर बिजली चोरी करने के आरोप में कनीय अभियंता के बयान पर राधानगर थाना में केस दर्ज किया गया। सभी लोगों को अलग से जुर्माना की राशि भी लगाया गया है। राधानगर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने बताया कि केस दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...