शामली, फरवरी 2 -- थानाभवन मे बिजली चोरी को लेकर विद्युत् विभाग द्वारा दर्ज मुक़दमे के मामले मे पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया। बिजली चोरी के लगभग 8 वर्ष पुराने एक मुकदमे में वांछित चल रहे आरोपी को पुलिस ने उसी के घर से गिरफ्तार किया है पुलिस के अनुसार 2016 में बिजली चोरी को लेकर विद्युत विभाग द्वारा क्षेत्र के गांव अलीपुर खुर्द निवासी संदीप पुत्र ओमपाल के खिलाफ थाना भवन थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया था मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमे में वांछित आरोपी संदीप को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस दौरान पुलिस उप निरीक्षक जयप्रकाश सिंह व पुलिस टीम विजय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...