सहरसा, अप्रैल 19 -- पतरघट, एक संवाददाता। कनीय अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा पतरघट ने विद्युत उर्जा चोरी के मामले में 6 लोगों के खिलाफ पतरघट थाना में आवेदन देते रिपोर्ट दर्ज कराया है। दिये आवेदन में कनीय अभियंता स्वराज आंनद ने कहा है कि विद्युत उर्जा चोरी का रोकथाम के लिए छापेमारी दल में उनके आलावा बंतोष कुमार सहायक अभियंता सहित मानवबल बिट्टू कुमार, भूपेन्द्र कुमार, मो.राशिद द्वारा छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान धबौली पश्चिमी निवासी बिनोद यादव पर राशि 32234, मो.संजुर पर राशि 11640, मो.मंजूर पर राशि 31173, रविन्द्र कामत पर राशि 34294, विशनपुर निवासी जितेन्द्र दास पर राशि 13850, रिंकू देवी पर राशि 8296 की क्षति का मामले में भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 एवं अन्य सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करायें जाने की बात कही है।

हिंदी ...