आजमगढ़, अगस्त 14 -- अहरौला। अहिरौला विद्युत उपकेंद्र की ओर से बुधवार को मढ़ना गांव में चेकिंग अभियान शुरू किया गया। इस दौरान सात लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया। उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई। साथ ही 20 बकाएदारों की लाइन काटी गई। आठ उपभोक्ताओं का लोड बढ़ाया गया। चेकिंग अभियान में प्रमुख रूप से एसडीओ महेश गुप्ता, जेई आशुतोष यादव, सर्वेश बिंद, सुनील राय, मंतलाल, रणधीर आदि शामिल रहे। एसडीओ महेश गुप्ता ने सभी बकाएदारों से बकाया बिल समय से जमा कराने की अपील की। बीईओ ने किया बाल वाटिका का शुभारंभ मिल्कीपुर। पवई ब्लाक में पेयरिंग उच्च प्राथमिक विद्यालय हमीरपुर में बुधवार को बाल वाटिका केंद्र का शुभारंभ किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने केंद्र का उद्घाटन करते हुए कहा कि पेयरिंग किए गए परिषदीय विद्यालय भवन में बाल वाटिका संचालि...