औरंगाबाद, नवम्बर 22 -- मदनपुर विद्युत आपूर्ति प्रशाखा और थाना क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग ने विशेष छापेमारी अभियान चलाया। टीम ने कई गांवों में जांच की और छह लोगों को बिजली चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा। सभी के खिलाफ मदनपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है। छापेमारी दल का नेतृत्व जेई राकेश कुमार राम ने किया। टीम में सारणी पुरुष सुबोध कुमार सिंह, मानव बल चितरंजन कुमार सिन्हा और दिनेश कुमार यादव शामिल थे। जांच के दौरान गुलाब विगहा, झिकटिया, विशुनगंज महुरांव में छह लोगों को अवैध तरीके से बिजली का उपयोग करते पकड़ा गया। सभी मामलों में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...