गिरडीह, जून 18 -- देवरी, प्रतिनिधि। विद्युत विभाग जमुआ के एईई रामसुंदर राम के नेतृत्व में मंगलवार को अंचल व भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के धावाटांड़, धरपहरी, चिरूडीह, तेतरिया, हड़मातरी आदि गांवों में छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें अवैध ढंग से बिजली की चोरी करनेवाले लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की बात कही गई। इस संबंध में एसडीओ राम सुंदर राम ने बताया कि अवैध ढंग से बिजली की चोरी करनेवाले लोगों के विरुद्ध छापेमारी अभियान जारी रहेगा। मौके पर सरफराज आलम, अकबर अंसारी, सोनू सुमन, संतोष कुमार चौधरी आदि कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...