आजमगढ़, जुलाई 6 -- आजमगढ़, संवाददाता। सभापति दिनेश कुमार गोयल की अध्यक्षता में शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश विधान परिषद की प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था संबंधी जांच समिति की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने जनपद में आबादी के हिसाब से विद्युत आपूर्ति एवं ट्रांसफार्मर की स्थिति और रख-रखाव की समीक्षा की। अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्धारित रोस्टर के अनुसार शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि ट्रांसफर को सुरक्षित रखते हुए खराब ट्रांसफार्मर तत्काल बदलने और रिपेयर करने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। समिति ने विभाग को निर्देश दिया कि प्रत्येक तीन माह में मीटर रीडरों के क्षेत्र में नियमित बदलाव करते रहें। जिससे विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे। उन्होंने कहा कि सभी उपखंडों पर शिकायत रजिस्ट...