रुद्रपुर, दिसम्बर 4 -- रुद्रपुर। विद्युत वितरण खंड रुद्रपुर की टीम ने 17 नवंबर को फाजलपुर महरौला स्थित वार्ड 25 के विभिन्न परिसरों में व्यापक विद्युत चेकिंग अभियान चलाया। उपखंड अधिकारी अन्नू अरोरा के नेतृत्व में टीम ने निरीक्षण में तीन अलग-अलग स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी। टीम ने परिसर स्वामियों लईक अहमद, हबीब अहमद और कादिल खान के परिसर में 14 मीटर, 12 मीटर और 10 मीटर केबल बरामद किए। मौके पर केबलों को उतारकर कब्जे में लिया गया। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि तीनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...