कौशाम्बी, जून 11 -- बिजली विभाग की टीम ने बुधवार को सिराथू क्षेत्र के दो गांवों में छापामारी की। इस दौरान बिजली चोरी में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। बकाया होने पर 30 घरों की केबल काट दी। एसडीओ प्रभात कुमार व जेई आशीष कुमार बुधवार की सुबह अपनी टीम के साथ बारी-बारी मीठेपुर सयारा व निहालपुर गांव पहुंचे। घरों में चेकिंग की। शांति देवी, रुबीना बेगम और रहमतुन निशा के घर बिजली चोरी पकड़ी गई। इनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया। 20 उपभोक्ताओं का लोड बढ़ाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...