गुड़गांव, दिसम्बर 6 -- दुस्साहस: गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। तिगरा गांव में बिजली चोरी की सूचना पर मीटर जांच करने गई दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की टीम के साथ कुछ स्थानीय लोगों ने मारपीट की। सरकारी कार्य में बाधा डालकर जान से मारने की धमकी दी गई। उप मंडल अधिकारी (एसडीओ) साउथ सिटी-दो के प्रवीन कुमार यादव की शिकायत पर सदर थाने में शुक्रवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रवीण यादव ने बताया कि बिजली निगम की टीम शुक्रवार को गांव में जांच करने के लिए गई थी। मीटर की जांच करने के दौरान गांव के ही छह लोगों ने टीम को जांच करने से रोका। उनका विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। सरकारी काम में बाधा डाली गई। जांच अधिकारी ने बताया कि शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है। बिजली निगम की टीम क...