सिद्धार्थ, मई 15 -- घोसियारी बाजार। बुधवार को विद्युत उपकेंद्र खैरटिया के अवर अभियंता कृष्ण कुमार की अगुवाई में बिजली चोरी, स्मार्ट मीटर,भार क्षमता, बड़े बकायेदारों से वसूली के लिए अभियान चलाया गया। इस दौरान 112 परिसरों की जांच की गई। घोसियारी फीडर के पिपरा दोयम में जांच टीम ने उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर, भार क्षमता का अवलोकन किया। इस दौरान चार ऐसे उपभोक्ता पाए गए जो अधिक बिजली उपयोग कर रहे थें। उनके भार में भार वृद्धि की गई। चेकिंग के दौरान 18 उपभोक्ताओं से 1.10 लाख रुपये की राजस्व वसूली भी की गई। 28 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। जांच टीम में सहायक अभियंता राकेश कुमार यादव, अवर अभियंता कृष्ण कुमार, टीजी वीरेंद्र सिंह, अमन कुमार, अमित पटेल, शिव कुमार मिश्र, लवकुश गुप्त, राज कुमार आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...