गढ़वा, मई 20 -- कांडी। विद्युत आपूर्ति प्रमंडल गढ़वा एक के कार्यपालक अभियंता महेश्वरम कुमार ने मंगलवार को एक पत्र जारी कर लोगों से बिजली चोरी नहीं करने की अपील की है। उन्होंने पत्र में कहा है कि बिजली चोरी की रोकथाम के लिए सप्ताह विशेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान अवैध रूप से बिजली जलाने वाले लोगों के खिलाफ थानों में मामला दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोग अवैध रूप से बिजली नहीं जलाएं। जांच में पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...