जहानाबाद, दिसम्बर 13 -- मेहन्दिया, निज संवाददाता मेहन्दीया थाना क्षेत्र के सोहसा ग्राम में मीटर से बाईपास कर बिजली जलाने का मामला प्रकाश आया है। जिसके बाद सोहसा ग्राम निवासी यदुनाथ प्रसाद, एवं बुटाली चौधरी के यहां जांच की गई जो मीटर का बाईपास कर बिजली का उपयोग कर रहे थे। इस सम्बंध में कनीय विधुत अभियंता पंकज प्रसून द्वारा मेहन्दीया थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...