गिरडीह, अप्रैल 16 -- देवरी, प्रतिनिधि। बिजली चोरी को लेकर मंगलवार को बिजली विभाग जमुआ के सहायक अभियंता रामसुंदर राम के नेतृत्व में छापामारी अभियान चला गया। भेलवाघाटी थाना व गुनियाथर ओपी क्षेत्र के चिरुडीह, मछली व तेतरिया गांव में छापेमारी अभियान चलाकर अवैध ढंग से एलटी लाइन में बिजली चोरी करते तीन लोगों को पकड़ा गया। इसके बाद तीनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी। इस संबंध में विभाग के एईई बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर देवरी व जमुआ प्रखंड के विभिन्न गावों व बाजारों में अभियान चलाकर अवैध ढंग से बिजली चोरी करनेवालों पर कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अभियान में विद्युत विभाग स्थानीय कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...