सीतामढ़ी, मई 4 -- पुपरी। बिजली आपूर्ति कार्यालय पुपरी द्वारा ऊर्जा चोरी के रोकथाम को लेकर गठित दल ने दो लोगों को रंगेहाथ पकड़ लिया। इस सम्बंध में कनीय अभियंता रविभूषण के द्वारा थाने में एफआईआर कराई गई है। इसमें बछारपुर पंचायत के विरौली वार्ड- 13 निवासी स्व. महादेव दास के पुत्र मिश्रीलाल दास पर 28 हजार 703 रुपए व विपत दास के पुत्र चंदर दास पर 19 हजार 943 रुपए आर्थिक जुर्माना लगाया गया है। जानकारी के अनुसार बिल जमा नही करने पर उक्त लोगों का कनेक्शन काट दी गई थी। फिर भी चोरी से विधुत ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...