गढ़वा, सितम्बर 11 -- भवनाथपुर। बिजली विभाग के प्रभारी कनीय अभियंता महादेव महतो के नेतृत्व में बिजली चोरी के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 10 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़े गया। उसके बाद मामले में जेई ने स्थानीय थाना में सभी लोगों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए सभी पर एक लाख 48 हजार रुपए का आर्थिक दंड लगाया है। जेई ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कैलान और भवनाथपुर पंचायत क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया था। बिजली चोरी को लेकर जिन लोगों पर केस दर्ज कराया गया है उनमें भवनाथपुर निवासी शंभू प्रसाद गुप्ता, कैलान निवासी कृष्णा साह, संतोष साह, त्रिभुवन साह, राम चंद्र साह, महेंद्र साह, दीपक साह, अनिता देवी, बैकुंठ यादव, मथुरा साह शामिल हैं। छपामारी टीम में जेई महादेव के अलावा अशोक कुमार, पंकज कुमार, उमेश प्रजापति, बीरेंद्र पासवान सहित...