हाजीपुर, दिसम्बर 5 -- लालगंज । संवाद सूत्र सहायक विद्युत अभियंता लालगंज के नेतृत्व में घरेलू और गैर घरेलू परिसर में बिजली चोरी के विरुद्ध छापेमारी की गई। इस दौरान 06 लोगों के यहां बिजली चोरी पकड़ी गई। विद्युत कनीय अभियंता जयवीर सिंह ने बिजली चोरी में पकड़े जाने वाले 6 लोगों पर जुर्माना लगाते हुए लालगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बिजली चोरी करने के मामले में भगवानपुर पकड़ी चौक के संजय साह पिता स्व. रामबाबू साह पर 29175 रुपए का जुर्माना किया गया। बतरॉल गांव के मोहम्मद जहांगीर पिता मोहम्मद इसराइल पर 127828 रुपए का जुर्माना किया गया। घाघरा चौक के प्रमोद महतो पिता सुकन महतो पर 229550 रुपए का जुर्माना लगाया गया। रेपुरा ब्लॉक रोड के वीरेंद्र प्रसाद पिता विश्वनाथ प्रसाद पर 6491 रुपए का जुर्माना लगाया गया। तीन पुलवा चौक के राजीव कुमार पिता म...